जिले में अब तक पिछले साल से ज्यादा धान खरीदी

48 हजार किसान बेच चुके 201 करोड़ रूपये का धान

173 खरीदी केन्द्रों में अब तक 1.07 लाख टन की आवक

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 201 करोड़ रूपये के 1 लाख 7 हजार मीटरिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। पिछले 11 दिनों में 48 हजार से ज्यादा किसानों ने अपने निकट के खरीदी केन्द्रों पर धान का उपज बेचे हैं। पिछले साल इस अवधि में केवल 20 हजार किसानों ने 72 हजार मीटरिक टन धान का विक्रय किया था। फिलहाल लघु एवं सीमांत किसानों के धान उत्पादन प्राथमिकता के साथ खरीदे जा रहे हैं। 

जिले के खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत धु्रव ने बताया कि धान खरीदी के साथ इसका भुगतान भी ऑनलाईन तरीके से किसानों के खाते में किया जा रहा है। अभी तक 95 फीसदी किसानों का भुगतान हो चुका है। एक-दो दिनों में भुगतान अनिवार्य तौर से हो जा रहा है। इस प्रकार धान की खरीदी और भुगतान का काम जिले में सुगमता से चल रहा है। उन्होंने सहकारी बैंक की शाखा वार जानकारी देते हुए बताया कि हथबंद में 2 हजार 71 किसानों द्वारा 4 हजार 473 मीटरिक टन, लवन शाखा में 3 हजार 220 किसानों द्वारा 6 हजार 524 मीटरिक टन, भटगांव में 4479 किसानों द्वारा 11 हजार मीटरिक टन, कोदवा शाखा के 3335 किसानों द्वारा 6742 मीटरिक टन, कोसमंदी शाखा के 1470 किसानों द्वारा 2908 मीटरिक टन, बया के 1265 किसानों द्वारा 4533 मीटरिक टन, वटगन शाखा के 1548 किसानों द्वारा 3147 मीटरिक टन, पलारी के 1844 किसानों द्वारा 3426 मीटरिक टन, रोहांसी के 2308 किसानों द्वारा 4540 मीटरिक टन, भाटापारा के 3432 किसानों द्वारा 7173 मीटरिक टन, सिमगा के 3366 किसानों द्वारा 8842 मीटरिक टन, निपनिया के 2864 किसानों द्वारा 6501 मीटरिक टन, कसडोल के 3629 किसानों द्वारा 10732 मीटरिक टन, भटभेरा के 2556 किसानों द्वारा 4908 मीटरिक टन, बलौदाबाजार के 5240 किसानों द्वारा 10 हजार 365 मीटरिक टन, टुण्ड्रा के 1915 किसानों द्वारा 5520 मीटरिक टन और सरसीवां के 3694 किसानों द्वारा 6008 मीटरिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। 

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »