बजट सत्र : सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च को विधानसभा में पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिचंदन के अभिभाषण से होगी. इस दौरान कुल 14 बैठकें होंगी। सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च को अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे. दोपहर 12.30 बजे बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा. विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बजट सत्र 1 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा. वित्तीय वर्ष के कामकाज के साथ अन्य सरकारी काम भी होंगे।

सत्र के पहले दिन राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन संबोधित करेंगे. इस बार होली के कारण विधानसभा की कार्यवाही सात मार्च से 12 मार्च तक नहीं चलेगी। राज्यपाल के अभिभाषण और धन्यवाद प्रस्ताव पर आज चर्चा होगी। वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छह मार्च को मुख्यमंत्री एवं वित्त विभाग के प्रभारी मंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. चुनावी साल होने के कारण मुख्यमंत्री बघेल आखिरी बजट नई सौगातों के साथ पेश करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा खुली रहेगी. कोरोना काल के बाद पहली बार दर्शक सीधे सदन की कार्यवाही देख सकेंगे. बजट सत्र में दो संशोधनों के साथ अब तक 1730 प्रश्न आ चुके हैं। इसमें 889 तारांकित और 841 अतारांकित प्रश्न पूछे गए हैं। 98.3% (1696) सवाल ऑनलाइन पूछे गए हैं। वहीं, 57 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के साथ 23 शून्यकाल प्रश्न उठाए जाएंगे। विधानसभा का एंड्रायड एप बनाया गया है। इसे आज 1 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही प्रश्नोत्तरी, विधानसभा की असंशोधित कार्यवाही एवं नियमों की जानकारी भी दी जाएगी।

वित्त वर्ष 2023-24 का बजट एक लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। बजट को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है। पिछले बजट में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने और किसानों व मजदूरों को राहत देने की उम्मीद है. स्वास्थ्य बीमा की राशि बढ़ाई जाएगी। नगरीय निकायों के सौंदर्यीकरण के लिए अलग से बजट राशि स्वीकृत की जाएगी। वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सरकार इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी। नई नौकरी की घोषणा भी हो सकती है। बजट में लोगों को कई तरह के तोहफे मिल सकते हैं। चर्चा है कि सीएम इस बार हाईटेक तरीके से बजट पेश कर सकते हैं।

ऐसे बढ़ाया गया था छत्तीसगढ़ का बजट – साल 2001 में राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पहला बजट 20 लाख रुपये पेश किया था. वर्ष 2014-15 में पहली बार बजट का आकार 50 हजार करोड़ रुपये के पार गया। पूरक को मिलाकर इसका कुल आकार 54 हजार 710 करोड़ रुपये था। साल 2018 में जब डॉ. रमन सिंह ने अपनी सरकार का आखिरी बजट पेश किया था, तब इसका आकार 83 हजार 179 करोड़ रुपये पहुंच गया था. 2019 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का अपना पहला बजट पेश किया था। 2022-23 में इसका आकार एक लाख चार हजार करोड़ रुपए हो गया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »