इस धनतेरस और दिवाली पर घर बैठे खरीदें डिजिटल गोल्ड, ये कंपनियां दे रही हैं शानदार ऑफर
नई दिल्ली/सूत्र: देश बहुत सारे लोग सोना निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं, चाहें वो ज्यूलरी, गोल्ड बिस्किट या सोने के सिक्के के रूप में हों। ऐसे में दिवाली के दौरान सोने की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिलती है। दरअसल, दिवाली को माता लक्ष्मी का पर्व माना जाता है और माता लक्ष्मी धन-धान्य, समृद्धि की देवी हैं। लेकिन समय के साथ-साथ चीजे बहुत बदल गई हैं और आगे भी बदलाव जारी रहेगा।
बदलाव के दौर में लोगों के निवेश का तरीका भी बदल गया है। ऐसे में पारंपरिक सोने में निवेश के बजाय डिजिटल गोल्ड इंवेस्टमेंट की ओर लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है. वहीं, देश के दिग्गज ज्यैलर्स कंपनियां भी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई सारे ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं।
डिजिटल गोल्ड पर मिलती है 100% शुद्धता की गारंटी
डिजिटल गोल्ड आपको डिजिटल रूप से सोना रखने में सक्षम बनाता है। आप 999.9 की शुद्धता के साथ 24K गोल्ड खरीद सकते हैं। डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के जरिए खरीदा जा सकता है, जो निवेशकों को सुरक्षित तिजोरियों में रखे गए फिजिकल गोल्ड के रूप में मिलता है। सोने में निवेश करने वाले निवेशक आसानी से डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं, इसे बेच सकते हैं और इसे होल्ड भी कर सकते हैं। सबसे अहम बात यह है कि डिजिटल गोल्ड की यूनिट ऑरिजनल गोल्ड के बराबर होती है।
यहां कर सकते हैं खरीददारी
भारत में डिजिटल गोल्ड एमएमटीसी-पीएएमपी, ऑग्मोंट और सेफगोल्ड पर उपलब्ध है। इसके अलावा, आप इसे फाइनेंस कंपनियों और ब्रोकरेज फर्म और मोबाइल ई-वॉलेट के जरिए भी खरीद सकते हैं। इसे आप मौजूदा बाजार भाव पर खरीदेंगे और जब बेचेंगे तो उस समय के भाव पर आपको रिटर्न मिलेगा. डिजिटल गोल्ड पूरी तरह से इश्योर्ड होता है। ऐसे में आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर बैंकों स्टोरेज चार्ज से बच सकते हैं।