कार और बाइक खरीदना हो सकता है सस्ता! दिवाली से पहले सरकार घटा सकती है GST, लाखों लोगों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

GST Cut On Cars And Bikes In 2025 : दिवाली से पहले कार और दोपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार गुड्स एंड सर्विस टैस्क (जीएसटी) की दरों में बदलाव करने की सोच रही है, जिससे गाड़ियां सस्ती हो सकती हैं। मौजूदा समय में यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों पर 28 फीसदी GST लगता है। अब सरकार कार और मोटरसाइकल-स्कूटर पर टैक्स कम कर सकती है। जीएसटी काउंसिल इस बारे में जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। अगर ऐसा होता है तो दिवाली से पहले कार और बाइक खरीदना आसान हो जाएगा और लोगों के पैसे भी बचेंगे।
सिर्फ दो तरह के टैक्स पर जोर!
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी काउंसिल को जो प्रस्ताव भेजा है, इसमें कहा गया है कि सभी चीजों पर सिर्फ दो तरह के टैक्स लगने चाहिए: 5 फीसदी और 18 फीसदी। मौजूदा समय में 4 अलग-अलग तरह के टैक्स लगते हैं। GST काउंसिल में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं और अगले महीने, यानी सितंबर में इस प्रस्ताव पर विचार कर सकते हैं।
फिलहाल 28 फीसदी GST
आपको बता दें कि फिलहाल यात्री वाहनों, यानी कारों पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। इसके अलावा इंजन की साइज और गाड़ी की लंबाई के हिसाब से 1 से से 22 पर्सेंट तक का अतिरिक्त टैक्स भी लगता है। इस वजह से कुल टैक्स 50 पर्सेंट तक पहुंच जाता है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों पर सिर्फ 5 फीसदी टैक्स के साथ कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगता। वहीं, दोपहिया वाहनों पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। हालांकि, 350 सीसी तक के इंजन वाले वाहनों पर कोई अडिशनल टैक्स नहीं है, लेकिन 350cc से ज्यादा के इंजन वाले वाहनों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगता है।
ग्राहकों की बल्ले-बल्ले
सरकार अगर आने वाले समय में जीएसटी से जुड़े नियमों में बदलाव कर जीएसटी रेट कम करती है तो 12 पर्सेंट और 28 पर्सेंट वाले टैक्स खत्म हो सकते हैं। इसका फायदा आम कार और बाइक खरीदने वालों को होगा। हालांकि, महंगी कारों पर 40 फीसदी तक टैक्स लग सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि सरकार जीएसटी में सुधार करेगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा होगा।
आम लोगों के साथ कंपनियों को भी फायदा
यहां बता दें कि GST दरों में कटौती होने से छोटी कार और बाइक बनाने वाली कंपनियों को फायदा होगा। आजकल इन कंपनियों को गाड़ियां बेचने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि गाड़ियां महंगी हो गई हैं और लोन पर ब्याज भी बढ़ गया है। पूर्व में मारुति सुजुकी इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों ने सरकार से टैक्स कम करने की मांग की थी। मारुति ने छोटी कारों की बिक्री बढ़ाने वास्ते रियायतों की अपील की थी। कई कंपनियों ने यह भी कहा था कि जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18% कर देना चाहिए, जिससे गाड़ियां सस्ती होंगी और ज्यादा लोग वाहन खरीद सकेंगे।



