CG 23 वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए शिविरों का आयोजन 12 मई से

गरियाबंद : जिला अंतर्गत 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त प्रकार के सीजी23 वाहन, मोटरसायकल, कार, ऑटो, टैक्सी, हल्के व भारी मालवाहन, यात्री वाहन व स्कूल बसों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। जिसके सफल क्रियान्वयन एवं जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखकर परिवहन विभाग गरियाबंद द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 12 मई 2025 से ब्लॉकवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे लगेगी। 12 और 13 मई को मिनी स्टेडियम शिशु मंदिर के पास छुरा में आयोजित किया जाएगा। 14 और 15 मई को नगर पंचायत के सामने प्राथमिक शाला परिसर फिंगेश्वर में एवं 16 मई को वन विभाग परिसर मेन रोड मैनपुर में शिविर लगेगी। एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने दो पहिया वाहन के लिए 366 रुपए, तीन पहिया वाहन के लिए 427 रुपए, चार पहिया वाहन के लिए 656 रुपए एवं भारी वाहन के लिए 706 रुपए के शुल्क लगेगा।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि शिविर में लोगों को आवेदन के लिए वाहन की आर.सी. बुक की प्रति, आधार कार्ड की प्रति और मोबाईल नंबर साथ लाना अनिवार्य है। आवेदन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से होगा। जो आवेदक पोर्टल चलाने में सक्षम नहीं है, उनके लिए शिविर में सीएससी या पीएसके सेंटर की सहायता भी उपलब्ध रहेगी, जहां लोगों को फार्म भरवाने के लिए 50 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। लोगों से उपरोक्त शिविरों में आकर अपने वाहन का एचएसआरपी नंबर प्लेट हेतु आवेदन करना सुनिश्चित करने की अपील की गई है। शिविर में आवेदित वाहनों का नंबर प्लेट अगले दिन ही फिटमेंट भी किया जावेगा। परिवहन विभाग द्वारा आम जनमानस से इन शिविरों का लाभ अवश्य उठाने की अपील की गई है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »