सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की टाइम टेबल जारी: 15 फरवरी से होंगे शुरू

रायपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने साल 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं का आखिरी पेपर 21 मार्च और 12वीं का आखिरी पेपर 5 अप्रैल को होगा। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 34 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से शुरू होगा। इसमें खास बात यह है कि विषयवार शेड्यूल संबंधित स्कूलों द्वारा जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी गाइडलाइन जारी की है।

पिछले साल देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में कराई गई थी। इस दौरान जो छात्र संक्रमण के कारण एक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके उनके अंकों की गणना दूसरी परीक्षा के आधार पर की गयी. लेकिन इस नीति को अब सीबीएसई ने खत्म कर दिया है। कोरोना से उबरने के बाद इस बार बोर्ड की परीक्षाएं शत प्रतिशत सिलेबस के साथ होंगी। कुछ दिनों पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा संसद में यह जानकारी दी गई थी।

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में अब 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 30 फीसदी सवाल मेरिट के आधार पर पूछे जाएंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पूछे गए ये प्रश्न कई प्रारूपों में शामिल होंगे। प्रश्न वस्तुनिष्ठ,  रचनात्मक, रिस्पॉन्स टाइप,  असर्शन,  रीजनिंग आधारित होंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »