मगरलोड: अवैध रेत उत्खनन में लिप्त चैन माउंटेन मशीन जब्त

धमतरी: कारोबार संदेश में छपी समाचार की असर कलेक्टर पीएस. एल्मा के निर्देशानुसार जिले में रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की।

कारोबार संदेश में छपी समाचार की असर कलेक्टर पीएस. एल्मा के निर्देशानुसार 28 सितम्बर की रात्रि में मगरलोड तहसील के ग्राम कपालफोड़ी स्थित पैरी नदी में रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न एक चेन माउण्टेन मशीन जब्त की गई।

सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि उक्त मशीन को जब्त कर नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा है कि जिले में खनिज की अवैध निकासी पर अंकुश लगाने निरंतर भ्रमण कर कार्रवाई की जाएगी।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रेत उत्खनन पर रोक आदेश का धमतरी जिले में मजाक बनकर रह गया है। रात के अलावा दिन में भी माफिया नदी से अवैध उत्खनन ओर परिवहन कर रहे। रेत माफिया बेखौफ होकर कई वाहनों से रेत का परिवहन कर रहे।

विभाग केवल एक-दो अवैध रेत उत्खनन की चेन माउण्टेन पकड़ खानापूर्ति कर रहा। जबकि उसी घाट के पास अन्य अवैध रेत खदानों पर हो रहे उत्खनन पर खनिज विभाग कार्रवाई करने से क्यों बच रहा। यह बड़ा सवाल है?

आपको बता दें कि कारोबार संदेश रेत के अवैध उत्खनन पर लगातार समाचार प्रकाशित कर रहा हैं। धमतरी जिले की मगरलोड ब्लॉक में रेत कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना किसी लीज के किसी भी नदी में सीधे पोकलेन मशीन उतारकर खनन कर रहे हैं वहीं उनके इस रवैए को लेकर ग्रामीणो द्वारा विरोध तो करते हैं लेकिन माइनिंग विभाग राजस्व विभाग व किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लेता।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »