1 दिसंबर से RTGS के नियमों में बदलाव
रायपुर : मंगलवार से आरटीजीएस RTGS के नियमों में बदलाव होनें जा रहें है. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में आरटीजीएस लेनदेन 24 घंटे उपलब्ध रहने का ऐलान किया था। यह फैसला 1 दिसंबर 2020 से लागू होगा. कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में काफी इजाफा हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय बैंक ने यह फैसला किया है।
इस पहले रिजर्व बैंक ने एनईएफटी के नियमों में भी बदलाव किया था। मौजूदा नियमों के मुताबिक दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ कर महीने के सभी वर्किंग डे पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आरटीजीएस की मदद से फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।