चेहरा होगा बोर्डिंग पास, एयरपोर्ट पर चेक-इन की लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली/सूत्र : अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्दी चेक-इन करना चाहते हैं तो अब हवाई यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हुई है। दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर चेहरे की पहचान के आधार पर हवाई यात्रियों को एंट्री देने की सुविधा ‘डिजीयात्रा’ की शुरुआत की।

‘डिजियात्रा’ के माध्यम से यात्रियों को हवाई अड्डे पर पेपरलेस एंट्री मिल सकेगी और विभिन्न चेक प्वाइंट्स पर चेहरे की पहचान के माध्यम से यात्रियों का विवरण स्वचालित रूप से सत्यापित हो जाएगा। सुरक्षा जांच वाले इलाकों में भी यही सिस्टम काम करेगा।

फ़ाइल फोटो

यह पेपरलेस सुविधा गुरुवार को दिल्ली के साथ-साथ वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर शुरू की गई है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ‘डिजियात्रा’ एप पर पंजीकरण कराना होगा और अपनी जानकारी देनी होगी। इसमें आधार के जरिए वेरिफिकेशन होगा और यात्री को अपना फोटो भी खिंचवाना होगा।

मार्च तक हैदराबाद, पुणे, विजयवाड़ा और कोलकाता एयरपोर्ट पर भी मिलेगी सुविधा अगले साल हैदराबाद, पुणे, विजयवाड़ा और कोलकाता एयरपोर्ट पर भी ‘डिजियात्रा’ का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा। सिंधिया ने कहा कि देश के अन्य हवाईअड्डों पर भी ‘डिजियात्रा’ की सुविधा शुरू की जाएगी।

हवाईअड्डे के ई-गेट पर यात्री को पहले बार कोडेड बोर्डिंग पास को स्कैन करना होगा और फिर वहां स्थापित ‘फेशियल रिकग्निशन’ सिस्टम यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज को सत्यापित करेगा। इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट से एयर में प्रवेश कर सकेंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि डिजिटल फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए हवाईअड्डे पर प्रवेश की सुविधा देने वाली प्रणाली ‘डिजीयात्रा’ में यात्रियों से संबंधित डेटा को विकेंद्रीकृत तरीके से सुरक्षित रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सिस्टम में डेटा को सुरक्षित रखने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. डेटा यात्री के फोन पर सहेजा जाएगा और हवाईअड्डे के साथ साझा किया गया डेटा यात्रा के 24 घंटों के बाद हटा दिया जाएगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »