शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरछेड़ी में, गणित एवं विज्ञान क्लब का गठन

गरियाबंद : विकासखंड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पिपरछेड़ी में प्राचार्य व नोडल अधिकारी बसंत त्रिवेदी एवं व्याख्याता ओम प्रकाश वर्मा के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार वैज्ञानिक सोच एवं अभिरुचि जागृत करने के लिए विज्ञान गणित क्लबों का गठन किया गया।

गौरतलब हैं कि राज्य के समस्त प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्ययन कर रहे बच्चों को गणित एवं विज्ञान विषय के कक्षा शिक्षण के दौरान दी जा रही औपचारिक शिक्षा को उसके व्यवहारिक पक्ष की ओर लेकर जाने, गणित एवं विज्ञान विषय को रुचिकर बनाने, प्रायोगिक शिक्षा को बढ़ावा एवं विज्ञान और गणित के प्रति गणितीय कौशल/वैज्ञानिक सोच को बढ़ाने सहित गणित व विज्ञान विषय में रोचकता पैदा करना मुख्य मकसद है।

क्लबों कि गठन का मुख्य लक्ष्य शिक्षकों, विद्यार्थी में गणित-विज्ञान के प्रति जागरूकता का विकास करना है। इस क्लब के लिए कक्षा 12वीं की छात्रा थनेश्वरी नेताम को अध्यक्ष, नवीन वस्त्राकर को उपाध्यक्ष, कुमारी गरिमा दीवान को सचिव, कुलेश्वर को कोषाध्यक्ष, भावेश यादव को मीडिया प्रभारी व सक्रिय सदस्य के रूप में कक्षा 10वीं से मोनेश कुमार साहू, रितु ठाकुर एवं कक्षा 9वी से अनुष्का दीवान का चयन किया गया। क्लब के गठन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों की विशेष  योगदान रहा इस गठन पर ग्राम के सरपंच सहित अन्य पालक सदस्यों की उपस्थिति रही।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »