मुख्यमंत्री आज करेंगे रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर सेवा का शुभारंभ

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितम्बर को रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे राजिम रेलवे स्टेशन से होगा। कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रूपकुमारी चौधरी, विधायक इन्द्रकुमार साहू एवं रोहित साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
नई सेवा से यात्रियों को सुगम, सुलभ और किफायती यात्रा का विकल्प मिलेगा। ग्रामीण अंचलों से राजधानी रायपुर तक का आवागमन अधिक सुविधाजनक बनेगा। राजधानी आने वाले विद्यार्थी, नौकरीपेशा वर्ग और व्यापारी वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रयाग कहलाने वाले राजिम तक सीधी रेल पहुँच से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन को अब राजिम तक विस्तार दिया गया है। 19 सितम्बर 2025 से गाड़ी संख्या 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर प्रतिदिन नियमित समय-सारणी के अनुसार दोनों छोर से संचालित होगी। इस ट्रेन में 06 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 02 पावरकार सहित कुल 08 कोच होंगे।



