झुमका बोट क्लब में चौपाटी, स्ट्रीट फूड, ठेला का होगा संचालन : आवेदन आमंत्रित
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के निर्देषानुसार झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर द्वारा पर्यटन क्षेत्र को बढावा देने के लिए झुमका बोट क्लब में चौपाटी, स्ट्रीट फूड, ठेला का संचालन किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक व्यक्तियों से निर्धारित न्यूनतम 50 रू. प्रतिदिवस अथवा एक हजार रू. मासिक किराया अग्रिम जमा करते हुए आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन के साथ सोसायटी द्वारा अनुमोदित दर राषि 50 रू. प्रतिदिवस अथवा एक हजार रू. मासिक किराया अग्रिम, आवेदक का फूड लाईसेंस, पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी के लिए झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर से संपर्क किया जा सकता है।