गरियाबंद : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती पर दावा-आपत्ति आमंत्रित

गरियाबंद : एकीकृत बाल विकास परियोजना छुरा अंतर्गत 11 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 1 मिनी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 16 रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसका अंनतिम मूल्याकंन पत्रक जारी कर दिया गया है। अनंतिम मूल्याकंन सूची संबंधित ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। इस संबंध में यदि कोई दावा आपत्ति करना चाहते है, तो वे 14 सितम्बर शाम 5.30 बजे तक परियोजना अधिकारी कार्यालय छुरा में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय के पश्चात दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा।