उजाला महिला समूह की स्वच्छता अभियान
अमरदास/बलोदाबाजार : विकासखंड पलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह में उजाला महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने गली एवं स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई कर स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का नारा दिया। सभी ने गांव के अन्य महिला-पुरुषों को भी प्रेरित करते हुए गांव के पऱ्त्येक जगह को एक दिन नहीं बल्कि हमेशा साफ-सुथरा रखने का संदेश दिये। एवं ग्राम को स्वस्थ बनाए रखने हेतु ग्रामवासियों दवारा एकजुट होकर स्वच्छता के प्रति संकल्प लिए गए।
साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है इसी के मद्देनजर देश में स्वच्छता की महती आवश्यकता हैं, स्वच्छता के कार्य में ग्राम पंचायत सरपंच देवप्रसाद मिली, उपसरपंच प्रतिनिधि समोखन रात्रे पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।