फार्मास्यूटिकल इकाई का शुभारंभ: प्रदेश के औद्योगिक विकास को मिली नई दिशा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास को एक नई गति देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 19 जुलाई 2025 नवा रायपुर के सेक्टर-05 में स्थित एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की नवनिर्मित इकाई का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने फार्मा उत्पादन इकाई का निरीक्षण करते हुए दवा निर्माण प्रक्रिया की तकनीकी विशेषताओं का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि कोविड महामारी के कठिन दौर में दवाओं की किल्लत को देखकर इस इकाई की परिकल्पना की गई थी और आज उसका सफल शुभारंभ प्रदेश की औद्योगिक यात्रा में एक ऐतिहासिक पड़ाव है। उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड के समय स्वदेशी वैक्सीन बनाकर पूरी दुनिया में मिसाल कायम की, और अब छत्तीसगढ़ भी फार्मा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की नई औद्योगिक नीति की चर्चा करते हुए बताया कि बीते सात-आठ महीनों में राज्य को ₹6 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कई परियोजनाएं कार्यान्वित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार औद्योगिक इकाइयों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है।

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष की ओर संकेत करते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के योगदान को सराहा और बताया कि उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा और अधोसंरचना के क्षेत्र में मजबूत नींव रखी गई। उन्होंने बताया कि राज्य गठन के समय केवल एक मेडिकल कॉलेज था, जबकि आज 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से प्रदेशवासियों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा दी जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि “विकसित छत्तीसगढ़ 2047” की परिकल्पना के तहत सरकार ने विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है, जिसका लक्ष्य प्रदेश की GSDP को 2047 तक ₹75 लाख करोड़ तक पहुँचाना है।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की यह इकाई प्रदेश में फार्मा क्षेत्र की एक नई शुरुआत है। उन्होंने कोविड काल में भारत की फार्मा क्षमता की वैश्विक सराहना का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों ने भी भारत पर भरोसा जताया था। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक निवेश की दृष्टि से आदर्श क्षेत्र है, जो आने वाले समय में औद्योगिक विकास का केंद्र बनेगा।

कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, तथा कई विधायकगण, निगम-मंडल अध्यक्ष एवं एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इकाई की ऑटोमेटेड उत्पादन प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यहां टैबलेट, सिरप, ऑइंटमेंट एवं क्रीम जैसे दवाओं का निर्माण होगा, जिससे बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Translate »