कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिये कोविड टेस्टिंग में तेजी लाने के निर्देश

धान खरीदी के लिए पुख्ता इंतजाम करे समर्थन मूल्य पर एक दिसम्बर से धान और मक्का की खरीदी होगी

गरियाबंद : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने समय-सीमा की बैठक में कोविड-19, धान खरीदी और समय-सीमा पत्रकों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में कोविड-19 टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये है। श्री क्षीरसागर ने स्वास्थ्य विभाग को शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन टेस्टिंग बढ़ाने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए आगामी समय में कोरोना से प्रभावितों की संख्या बढ़ सकती है। अतः कार्य योजना बनाकर विकासखण्ड एवं  ग्राम पंचायत स्तर पर भी रेण्डम टेस्ट किया जाए। कन्टेनमेंट जोन में भी रेण्डम टेस्ट सुनिश्चित करे। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने तहसील, जनपद एवं जिला कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों का रेण्डम टेस्ट कराने के निर्देश दिये है।
बैठक में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी की भी समीक्षा की गई। उन्होंने बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। राईस मिलर्स से बारदाना वापस लेने तथा बारदानों की ऑनलाईन एन्ट्री करने कहा गया। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को धान खरीदी की पुख्ता इंतजाम अभी से कर लेने के निर्देश दिये। उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र में अवैध धान परिवहन करते वाहनों का सघन जांच करने और उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उपार्जन केन्द्रों में चबुतरों की साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश खाद्य और सहाकारिता विभाग को दिये है। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को मॉनिटरिंग करने निर्देश दिये गये है। कलेक्टर ने कहा कि 01 दिसम्बर से ही समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी की जायेगी। उन्होंने पंजीकृत किसानों से मक्का फसल को अन्यत्र नहीं बेचने और 01 दिसम्बर से ही सहकारी समितियों के माध्यम से बेचने कहा है। जिला पंचायत सीईओ श्री विनय लंगेह ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत ऑनलाईन एन्ट्री सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये है। अब प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौठान के लिए जमीन का चिन्हांकन किया जायेगा। उन्होंने शत् प्रतिशत पंचायतों में गौठान के लिए जगह चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। बैठक में लंबित समय-सीमा पत्रकों को शीघ्र निराकरण कर विलोपित करने के निर्देश दिये है। शिक्षा विभाग को पुराने जर्जर भवन की सूची उपलब्ध कराने कहा गया है, ताकि डिस्मेंटल कर नया भवन बनाया जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »