रेत खदान संचालकों पर जमकर बरसे कलेक्टर

बलौदाबाजार : कलेक्टर  रजत बंसल ने जिले में संचालित रेत खदान मालिकों, संचालन कर्ता,पॉवर ऑफ अटर्नी,ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव के साथ बैठक कर घाट संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. इस दौरान श्री बंसल ने पलारी के आसपास हो रहे रेत के अवैध परिवहन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए रेत खदान संचालकों पर जमकर भड़ास निकाली है। उक्त बैठक में अनुपस्थित ग्राम मोहान के सचिव सिया राम साहू ग्राम पुटपुरा सचिव चंद्रभान पटेल को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर जवाब तलब करने कहा है। साथ ही कलेक्टर श्री बंसल ने पुटपुरा खदान को निरस्त कर दिया है।

उन्होंने दो टूक कहा शासन का जो नियम निर्धारित है उसी के अनरूप ही रेत घाट का संचालन होगा। नियम के विरुद्ध जाओगे तो कार्रवाई होगी। श्री बंसल ने उत्खनन क्षेत्र के बाहर उत्खनन की शिकायतों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रेत संचालक को चेतावनी दी है की अगली बार ऐसी गलती हुआ तो बख्शा नही जाएगा। उन्होंने खनिज अधिकारी को सभी खदान क्षेत्र के एरिया (सीमाकंन) को ड्रम,लाल झंडे से चिन्हाकित करनें के निर्देश दिए है। श्री बंसल ने आज एक एक बिंदु पर रेत घाट की समीक्षा की है। जिसमें अभिवहन परिपत्र के माध्यम से रेत निकासी, तार पोलिंग से ढ़ककर परिवहन, भार क्षमता के अनरूप परिवहन स्वीकृत रेत खदान क्षेत्र के भीतर ही खनन, पर्यावरण नियमो का पालन,कारण बताओ नोटिस का परिपालन,मासिक पत्रक जानकारी, रेत के अवैध उत्खनन परिवहन में जब्त वाहनों एवं मशीनों के संबंध में जानकारी सहित अन्य विषय शामिल है।

समीक्षा के दौरान सरपंच एव सचिव द्वारा गांव में रेत खदान संचालक के द्वारा सीएसआर के 2 प्रतिशत राशि उपयोग नही करने की शिकायत मिला रही है। जिस पर रेत खदान संचालकों को एक माह के भीतर राशि का उपयोग कर प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »