कलेक्टर ने सोनाखान का दौरा कर तैयारियों का लिया जायज़ा
सुखसागर/बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के 10 दिसम्बर को शहीद वीरनारायण सिंह की जयंती के अवसर पर सोनाखान आने की संभावना व्यक्त की गई है। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने इस सिलसिले में आज सोनाखान का दौरा किया। उन्होंने आयोजन समिति और आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठकर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में विचार-विमर्श किया और मिले सुझावों के अनुरूप अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने शहीद वीरनारायण सिंह संग्रहालय, स्मारक स्थल, कार्यक्रम स्थल, हेलिपैड का स्थल निरीक्षण कर सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हर तरह की व्यवस्था बनाया जाए। श्री जैन ने अपने दौरे में शहीद वीर नारायण सिंह के वंशजों के निवास स्थल पर जाकर उनसे सौजन्य मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। आदिवासी समाज और आयोजन समिति की मांग पर कलेक्टर ने 10 तारीख को सोनाखान के 5 किलोमीटर की परिधि में मांस-मदिरा के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस अवसर पर डीएफओ श्री आलोक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी, एडीएम राजेन्द्र गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास भूपेंद्र राजपूत, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
साथ ही कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज आदेश जारी करतें हुए अमर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के मौके पर दिनांक 9 एवं 10 दिसम्बर को ग्राम सोनाखान तहसील कसडोल के 5 कि.मी. की परिधि में मांस एवं मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। गौरतलब है की अमर शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस पर 10 दिसम्बर को सोनाखान में वृहद कार्यक्रम आयोजित है। इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं जनशांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु यह प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।