संविदा कर्मचारी महासंघ ने नियमितीकरण के लिए सौंपा मनोकामना श्रीफल

गरियाबंद : गरियाबंद जिला में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के भेट-मुलाकात प्रवास के दौरान 06.12.2022 को छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने जिलाध्यक्ष चंद्रहास श्रीवास के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन के विधायक राजिम अमितेष शुक्ल से सौजन्य भेट कर नियमितीकरण के लिए मनोकामना श्रीफल सौंपा कर सहयोग मांगा।

श्री शुक्ल द्वारा कहा गया कि आप हमारे लोग हैं, हम आपकी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे तथा आपके नियमितिकरण के संबंध में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। साथ ही भेट मुलाकात के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास आवेदन जमा करने की सलाह भी दी गई। विधायक ने संविदा कर्मचारियों के मनोकामना नारियाल एवं नियमितीकरण के संबंध में प्रस्तुत आवेदन को स्वीकार कर संविदा कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशान्वित किया।

छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारियों ने विगत 19 एवं 20 नवम्बर 2022 को रायपुर से कौशल्या माता मंदिर चन्द्रखुरी तक संविदा नियमितीकरण मनोकामना पदयात्रा आशीर्वाद के लिए निकाला गया था, जिसमें सभी स्थानीय विधायक एवं समस्त कैबिनेट मंत्रियों को माता कौशल्या के मंदिर से लाये गये मनोकामना श्रीफल भेंट किया गया. उनके वादे और वचनों को याद दिलाते हुए नियमितिकरण के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसमें शत प्रतिशत नियमितिकरण दिसम्बर शीतकालीन सत्र में पूर्ण करने का अनुरोध किया गया है।

गौरतलब हो कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में और मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच पर कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिनों के भीतर संविदा और अनियमित कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा, इसके साथ ही मुख्यमंत्री किसानों के लिए इस वर्ष और कर्मचारियों के लिए अगले वर्ष की बात कहीं गई थी, लेकिन 4 साल से सभी संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण की घोषणा का इंतजार है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »