सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति की बैठक 31 अक्टूबर को

अम्बिकापुर : जिला पंचायत सरगुजा के सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति की बैठक 31 अक्टूबर 2020 को अपरान्ह 2 बजे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रेशम विभाग, हथकरघा विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, विपणन विभाग, खाद्य एवं खनिज विभाग के माध्यम से संचालित विभागीय योजनाओं तथा इन विभागों के गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। उक्त विभागों की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के सम्बंध में विचार विमर्श किया जाएगा। समिति के सभापति, सदस्यों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से निर्धारित तिथि को समय पर विभागीय गतिविधियों की जानकारी के साथ उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।