कोरोना वारियर्स को लगेगा पहले टीका,कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की पहली बैठक संपन्न

सुखसागर/बलौदाबाजार : कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर प्रारंभिक तैयारिया हो गई है। इसके लिए जिला स्तर में कलेक्टर सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में  गठित जिला टास्क फोर्स की पहली बैठक आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई है। बैठक में शासन के निर्देशानुसार उन हितग्राहियों का चयन किया गया,जिन्हें सबसे पहले टीका लगाया जाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से तथा कोविड कार्य मे लगें अन्य शासकीय विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची ली जा रही है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में कोविड नियंत्रण के लिए निजी क्षेत्र से सहयोग कर रहें स्वास्थ्य कर्मियों को भी शामिल किया जायेगा।

बैठक के दौरान रायपुर से आये राज्य सर्विलांस मेडिकल अधिकारी डब्ल्यूएचओ डॉ नितिन पाटिल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कलेक्टर सुनील कुमार जैन को विस्तृत से टीकाकरण अभियान से अवगत कराया गया। इस दौरान टीकाकरण के दौरान कौन कौन सी सावधानी रखनी है इस बारे में भी विस्तृत से अवगत कराया गया है।कलेक्टर श्री जैन ने कहा की कोविड नियंत्रण को लेकर निगम अमले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी बड़ा काम किया है। जो भी कोविड नियंत्रण से जुड़े है सबसे पहले उन्हे प्राथमिकता से टीका लगाया जाए ताकि उन्हें कोविड के जोखिम से मुक्त किया जा सकें।

उन्होंने कहा की प्रत्येक विकासखण्ड स्तर में एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर को विकासखण्ड स्तर में टीकाकरण अभियान का इंचार्ज के साथ एवं पूरे प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सोशल मोबेलाईजेशन का काम नगरीय निकायों में सभी सीएमओ एवं पंचायत स्तर में सभी जनपद सीईओ का दायित्व होगा। इसके साथ ही समाज के सभी अन्य तबकों का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने सीएचएमओ को निर्देश दिए गए है की सात दिनों के भीतर टीकाकरण की प्राथमिकता वाली सूची को तैयार कर लिया जाए एवं अगली बैठक में उसे प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही टीकारण के लिए स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इनकी भी सूची शीघ्र बनाने के निर्देश दिए गए है।  ताकि टीकाकरण अभियान के दौरान यह कोशिश होगी की न्यूनतम समय मे अधिकतम लोगों को कवर किया जा सकें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की जिले में कुल 791 टिकाकरण केंद्र बनाये गए है। जिनमें विकासखण्ड बलौदाबाजार में 124, बिलाईगढ़ 136,भाटापारा 141, कसडोल 188, पलारी 109 एवं सिमगा में 93 प्रत्येक केंद्र में 3 कर्मचारियों का एक एक दल टीकाकरण के लिए उपस्थित होंगे।  जिले में कुल 17 कोल्ड चैन पॉइंट मौजूद है। जिसमें जिला हॉस्पिटल में 2 विकासखण्ड बलौदाबाजार में 2, बिलाईगढ़ 3,भाटापारा1,कसडोल 2, पलारी 2 एवं सिमगा में 5  इसी तरह आई लाईन रेफ्रिजरेटर 26 ड्रिप फ्रीज़र 31 के साथ एक वैक्सीन कैरियर वाहन उपलब्ध है। उन्होंने आगें बताया की जिले में पहले करीब 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जायेगा जिसमे जिले के स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अमला शामिल है।

इसके साथ ही फ्रंट लाईन वर्कर्स राजस्व,पुलिस नगरीय एवं पंचायत विभागों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। इस बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,स्वास्थ्य विभाग की नोडल अधिकारी सँयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी,महिला बालविकास,स्वास्थ्य,जनसम्पर्क,खनिज,श्रम,शिक्षा सहित अन्य विभाग के जिला अधिकारी एवं आईएमए के प्रतिनिधि डॉक्टर,एनसीसी एवं एनएसएस के प्रतिनिधिगण उपिस्थत थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »