शुद्धि पत्र: SAGES जिला गरियाबंद में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर संविदा भर्ती हेतु सूचना
गरियाबंद : शुद्धि पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-गरियाबंद (छ.ग.) संयुक्त जिला कार्यालय भवन, प्रथम तल कक्ष क्रमांक 83 गरियाबंद द्वारा जारी संविदा भर्ती विज्ञापन क्रमांक /2123 / स्वा.आ.अ.मा.वि./संविदा भर्ती/विज्ञापन/2023-24 प्रकाशन दिनांक 18/04/2023 के भर्ती विज्ञापन में समस्त सेजेस विद्यालयों, राजिम/फिंगेश्वर/गरियाबंद/छुरा/मैनपुर/देवभोग हेतु सहायक शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम) हेतु न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता हायर सेकेण्डरी द्वितीय श्रेणी (विज्ञान/गणित) के स्थान पर हायर सेकेण्डरी कला संकाय पढ़ा एवं समझा जाए। संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन में ऑनलाईन लिंक को गूगल-लिंक पढ़ा एवं समझा जाए।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समिति राजिम हेतु संविदा भर्ती विज्ञापन में त्रुटिवश व्याख्याता, जीव विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद (अनारक्षित) तथा प्रयोगशाला सहायक भौतिकी एवं रसायन हेतु 01-01 पद (अनारक्षित) हेतु जारी किया गया है एवं सेजेस गरियाबंद में शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम) 01 पद अनारक्षित हेतु जारी किये गये है। वर्तमान में उक्त 04 पद रिक्त नहीं होने के कारण विज्ञापन से विलोपित किया जाता है। अभ्यर्थियों से उक्त पद हेतु आवेदन नही करने हेतु निर्देशित किया जाता है। इसके बाद भी किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया जाता है, तो आवेदन अमान्य किया जावेगा। शुद्धि पत्र: देखें (777 KB) पुराने पत्र: देखें (4 MB)
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक मे क्लिक करे