आपके पुराने मोबाइल पर है अपराधियों की नजर, जानिए कैसे?

रायपुर/सूत्र : मोबाइल फोन टूट गया है या आपने एक नया मोबाइल खरीदा है और अब सवाल यह है कि इस पुराने मोबाइल सेट का क्या किया जाए। ऐसा सबके साथ होता है, कई पुराने मोबाइल फोन घर में जमा होते रहते हैं, जिन्हें ठीक कराने के लिए उन्हें काफी पैसा देना पड़ता है और इसलिए वे उसी बेकार घर में पड़े रह जाते हैं। अगर कोई आपसे कहता है कि वह आपके पुराने मोबाइल के बदले में आपको पैसे या कुछ और देगा तो हो सकता है कि आप भी उस व्यक्ति को अपना टूटा हुआ पुराना मोबाइल देने को तैयार हों, लेकिन सावधान रहें, यह आपको थोड़े से पैसे देने की साजिश है।

पूरे देश में कई गिरोह काम कर रहा है जो पुराने मोबाइल के बदले सामान देता है। खासकर छोटे शहरों और गांवों में फेरीवालों को मोबाइल बेचने के लिए संगठित किया जाता है। ऐसे लोग गांव वालों से पुराने मोबाइल खरीद रहे हैं और बदले में उन्हें फल, सब्जियां, प्लास्टिक का सामान, कपड़े जैसी चीजें दे रहे हैं। गांव वालों को लगता है कि अब यह पुराना मोबाइल किसी काम का नहीं है, इसे घर में ही रखकर बर्बाद कर दो, कम से कम कुछ तो सामान आ जाएगा। इस तरह वे इस गैंग के झांसे में आ जाते हैं।

ये फेरीवाले गांवों और कस्बों से मोबाइल लेकर इन मोबाइलों को साइबर अपराधियों को बेच देते हैं और फिर उनसे लोगों का पुराना डाटा निकालकर बड़े अपराध को अंजाम देते हैं. लोग सोचते हैं कि अगर मोबाइल से सब कुछ डिलीट कर दिया जाए तो मोबाइल बिल्कुल खाली हो जाता है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। दरअसल, मोबाइल की हार्ड डिस्क में वह सारा डेटा मौजूद होता है, जो पहले मोबाइल में आ चुका था। साइबर विशेषज्ञ इसे जानते हैं और इसका फायदा उठाते हैं।

आजकल हर बैंक अकाउंट फोन नंबर से जुड़ा होता है। बैंक ओटीपी, ग्राहकों से जुड़ी कई अन्य जानकारियां फोन के जरिए ही ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। ऐसे में पुराने मोबाइल में वह डाटा भी मौजूद होता है। आपके पुराने मोबाइल के सहारे साइबर अपराधी आपके बैंक तक पहुंच जाते हैं और आप समझ नहीं पाते कि यह कैसे हो गया। जब आपको यह मैसेज मिले कि आपके खाते से पैसे निकल गए हैं तो आप समझ जाएं कि आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं।

इसके अलावा आपने जो मोबाइल खरीदा है वह आपके नाम पर रजिस्टर्ड है। आप यह भी नहीं जानते कि आप अपना पुराना मोबाइल किसे बेच रहे हैं। जब ऐसे अपराधी अपराध के समय आपके मोबाइल का उपयोग करते हैं, पुलिस जांच के दौरान आपका नाम पंजीकृत मालिक के रूप में सामने आता है, तो आप अनावश्यक रूप से ऐसे झंझट में फंस जाते हैं, जिसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है।

अगर आपके पास भी पुराने मोबाइल सेट हैं और आप उन्हें बेचना चाहते हैं तो बेशक बेच दें, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ ताकि आप खुद को और अपने परिवार को किसी बड़े खतरे से बचा सकें।

1. जिसे भी आप अपना मोबाइल बेचते हैं उसका आईडी प्रूफ लें ताकि आपके पास इस बात का सबूत हो कि आपने अपना मोबाइल बेच दिया और अब उस मोबाइल से आपका कोई लेना-देना नहीं है। 2. अगर मोबाइल चलते-चलते अचानक बंद हो गया है तो बेचने से पहले उसे ठीक करवा लें। मोबाइल ठीक होने के बाद उसमें मौजूद सभी डाटा को डिलीट कर दें।

3. मोबाइल से सिर्फ डाटा डिलीट कर देने से वह नष्ट नहीं हो जाता। मोबाइल बेचने से पहले फैक्ट्री फॉरमेट पर कर लें ताकि हार्ड डिस्क में मौजूद डाटा भी खत्म हो जाए। 4. फेरीवालों को मोबाइल न बेचें क्योंकि यह गिरोह की सोची समझी साजिश हों सकता है, जिसका मकसद सिर्फ लोगों को ठगना है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »