दंतेवाड़ा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

दंतेवाड़ा: जिले में शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। योजनान्तर्गत उद्योग हेतु रूपये 25 लाख, सेवा क्षेत्र हेतु 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु रूपये 2 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जावेगा। जिस पर शासन द्वारा नियमानुसार मार्जिनमनी अनुदान दिया जायेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण एवं जिले का निवासी होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, नक्सल प्रभावित, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक को इकाई क्षेत्र स्थापित करने पर क्रमंश 25 प्रतिशत एवं 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी (शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के आधार पर) तथा मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, नक्सल प्रभावित, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को इकाई स्थापित करने को क्रमंश 10 प्रतिशत, 15 प्रतिशत एवं 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। आवेदक जो योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे जिला व्यापार उद्योग केन्द्र दंतेवाड़ा, टेकनार रोड, प्रशासनिक भवन में आवश्यक दस्तावेज के साथ संपर्क करें। दो पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (8वीं, 10वीं, 12वीं) जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, भूमि का नक्शा खसरा, अनापत्ति प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, (यदि हो) प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आवेदक डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट केवीआईसी ऑनलाईन डॉट जीवी डॉट इन/पीएमईजीपी के वेबसाईट पर भी आनलाईन आवेदन फार्म भर सकते हैं। जिसमें गतिविधियाँ उद्योग, राईस मिल, हॉलर मिल, मसाला निर्माण, नमकीन निर्माण, पशु आहार निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, स्टील फर्नीचर, रेडिमेड गारमेंट निर्माण, दोना पत्तल निर्माण इत्यादि। सेवा क्षेत्र में कम्प्यूटर फोटो कापी, मोटर सायकल रिपेरिंग सर्विसिंग कार्य, टेन्ट हाऊस इत्यादि। व्यवसाय, किराना दुकान, फैंसी स्टोर इत्यादि हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए श्री रविशकर नेताम, मो. न. 94064-79626, श्री महेश किरणापुरे, मो. न. 96859-63757 से संपर्क किया जा सकता है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »