ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ करने हेतु तिथि निर्धारित

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिले में संचालित समस्त शासकीय, अर्धशासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज,आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि के संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पात्रता रखते है।

उन्हे शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु आनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन प्रस्ताव स्वीकृति वितरण की कार्यवाही डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एमपीएससी डॉट एमपी.एनआईसी.डॉट इन /सीजीपीएमएस http://mpsc.mp.nic.in/cgpms वेबसाईट पर आनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए तिथि निर्धारित किया गया है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 30 दिसम्बर 2020 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 30 नवम्बर से 15 जनवरी 2021तक, सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु 30 नवम्बर से 15 जनवरी 2021तक तथा संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने हेतु 30 जनवरी 2021तक का है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे। एवं डॉफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सैंक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नही किया जाएगा। निर्धारित तिथि पर कार्यवाही पूर्ण नही करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। साथ ही आधार नंबर को बैंक एंकाउट में जोडना अनिवार्य है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »