66 बच्चों की मौत, WHO ने कहा- भारत के कफ सिरप की होगी जांच

दिल्ली/सूत्र : 66 children died विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि वह मेड इन इंडिया कफ सिरप की जांच कर रहा है। गाम्बिया में इस कफ सिरप को पीने से 66 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भारत की मेडेन फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने खांसी-जुकाम के चार सिरप बनाए थे। इसकी वजह से ये मौतें हुईं।

डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट किया- WHO ने मेडिकल प्रोडक्ट को लेकर अलर्ट जारी किया है। गाम्बिया में मिली 4 संक्रमित दवाओं को लेकर यह अलर्ट जारी किया गया है। संभव है कि यह किडनी की गंभीर बीमारी और 66 बच्चों की मौत से जुड़ा हो। बच्चों का जाना उनके परिवारों के लिए सदमे की तरह है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा- ये चार तरह की खांसी और जुकाम की दवाई मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड ऑफ इंडिया ने बनाई है। डब्ल्यूएचओ अब इस कंपनी और भारतीय सरकार के साथ मिलकर इस घटना की जांच करेगा। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि फिलहाल इस दूषित दवा की पहचान सिर्फ गाम्बिया में हुई है। इसीलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन सभी देशों को इस उत्पाद को पहचानने और हटाने की सलाह देता है। ताकि मरीजों को नुकसान से बचाया जा सके।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »