डिक्की छत्तीसगढ़ द्वारा ऐतिहासिक आयोजन 28 जून को: SC-ST के उद्यमियों को मिलेगा फंडिंग, सम्मान और अवसर

रायपुर: अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के उद्यमियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन करीब है। डिक्की छत्तीसगढ़ (DICCI Chhattisgarh) द्वारा आयोजित DR AMBEDKAR BUSINESS CONCLAVE 2025 और AMBEDKAR BUSINESS EXCELLENCE AWARD 2025 का भव्य आयोजन 28 जून 2025, शनिवार को होटल सायाजी, रायपुर में होने जा रहा है।

यह आयोजन सुबह 9:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर से उभरते एवं स्थापित SC-ST उद्यमियों के साथ-साथ सरकारी अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और कॉरपोरेट विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
क्या है इस आयोजन की खासियत?
• उद्योग-व्यापार से जुड़ी सरकारी योजनाओं की सीधी जानकारी
• बैंकों से फंडिंग के आसान और व्यावहारिक रास्ते
• सरकारी कंपनियों से बिजनेस के लिए अवसरों की जानकारी
• SC-ST समाज के श्रेष्ठ उद्यमियों को मिलेगा मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान
डिक्की का यह आयोजन न केवल व्यापारिक मार्गदर्शन का मंच है, बल्कि यह सामाजिक न्याय और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। इस आयोजन के दौरान पहली बार प्रदेश के श्रेष्ठ अनुसूचित जाति और जनजाति उद्यमियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों सम्मानित किया जाएगा, जो इस समाज के लिए प्रेरणास्पद पहल है।
रजिस्ट्रेशन अंतिम चरण में
कार्यक्रम में सहभागिता के लिए रजिस्ट्रेशन ₹1000 मात्र में उपलब्ध है। चूंकि सीटें सीमित हैं, आयोजकों ने इच्छुक प्रतिभागियों से जल्द से जल्द पंजीयन कराने की अपील की है।
👉 रजिस्ट्रेशन लिंक: https://forms.gle/3zzpJYMvHLSGGCd79
यह आयोजन केवल एक कॉन्क्लेव नहीं, बल्कि एक आंदोलन है — SC-ST समाज को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने का। अब वक्त है व्यापार में नाम कमाने का, अपनी पहचान बनाने का!




