डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 24% बढ़कर 15.67 लाख करोड़, सरकार की कमाई में जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली/सूत्र : अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है। दरअसल, टैक्स कलेक्शन बढ़ा है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 प्रतिशत बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसका अब तक का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 12.98 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो कि इसी अवधि की तुलना में 18.40 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा टैक्स रिफंड के समायोजन के बाद का है।

चालू वित्त वर्ष के प्रत्यक्ष कर संग्रह से संबंधित संशोधित बजट अनुमान का लगभग 79 प्रतिशत अब तक एकत्र किया जा चुका है। संशोधित अनुमान करीब 16.50 लाख करोड़ रुपए रखा गया है, जो बजट अनुमान 14.20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

सीबीडीटी के बयान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 15.67 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 24.09 प्रतिशत अधिक है. टैक्स कलेक्शन के आंकड़े 10 फरवरी 2023 तक के हैं। अप्रैल 2022 से 10 फरवरी 2023 के बीच कॉर्पोरेट इनकम टैक्स की ग्रोथ रेट 19.33 फीसदी रही है, जबकि ग्रॉस पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में 29.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »