दिव्यांग छात्र को आने-जाने की असुविधा से मिली निजात कलेक्टर के हाथों ट्राई सायकिल पाकर हुआ गदगद

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिले के कसडोल निवासी दिव्यांग छत्तकुमार अब सुगमता पूर्वक आईटीआई की पढ़ाई नियमित रूप से जारी रख पाएगा। दोनों पैरों से दिव्यांग छत्तकुमार को स्कूल आने-जाने के लिए अब दूसरों का सहारा लेने की जरूरत नहीं होगी। जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने उनसे मुलाकात करने पहुंचे दिव्यांग की तकलीफ को महसूस करते हुए तत्काल एक ट्राई सायकिल प्रदान की है। तत्काल ट्राई सायकिल मिलने से छत्तकुमार गदगद है और जिला कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि छत्तकुमार निषाद जो कि दोनों पैरों से चलने-फिरने में अक्षम है। आईटीआई. कसडोल से कोपा की पढाई कर रहे हैं। इन्हे कॉलेज आने-जाने के लिए साधन की अभाव में दिक्कत का सामना करना पड रहा था। इनके व्दारा कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ट्रायसायकल की मांग की गई। जिस पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सवेदनशीलता का परिचय देते हुए समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर के हाथों सहायक उपकरण ट्रायसायकल पाते ही छत्तकुमार गदगद हो गये। उन्होनें मांग पर तुरन्त ट्रायसायकल प्रदाय करने करने के लिए कलेक्टर का बहुत बहुत धन्यवाद किया। वे कलेक्टर के सामने अपनी समस्या रखने आये थे और ट्रायसायकल साथ लेकर गये।
छत्तकुमार का कहना है कि इस ट्रायसायकल से उन्हें आईटीआई कॉलेज आने जाने में सुविधा होगी और वह अपनी पढाई पूरी कर सकेगें। इस मौके पर उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला भी उपस्थित थी। श्रीमती शुक्ला ने बताया कि छत्तकुमार निषाद को दिव्यांग पेंशन एवं दिव्यांग छात्रवृत्ति से भी लाभान्वित किया जा रहा है। इन्हीं की तरह स्कूल कॉलेज में अध्ययनरत् अन्य दिव्यांग विद्यार्थाी भी संस्था प्रमुख व्दारा प्रमाणित दस्तावेजो के साथ संबंधित जनपद पंचायत अथवा नगरीय निकाय में दिव्यांग छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर योजना से लाभान्वित हो सकते है।