दिव्याँगजन बच्चों को किया गया सहायक उपकरण का वितरण
कांकेर: जिले के भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कोयलीबेड़ा दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 14 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अंतागढ़ के बीआरसी कार्यालय में आयोजित कार्याक्रम में सहायक उपकरण जैसे-ब्रेल किट, श्रवण यंत्र, ट्राई सायकल, व्हिल चेयर इत्यादि का वितरण किया गया। तथा सहायक उपकरणों के संबंध मे दिव्यांग छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर पार्षद संजय ध्रुव, समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव से पहूंचे श्रवण विशेषज्ञ गजेन्द्र कुमार साहू और प्रोसथेटिक एवं आर्थोटिक अभिनंदन नायक, समग्र शिक्षा के डी.एमसी. ए.के. गुप्ता, ए.पी.सी. समावेशी शिक्षा पंकज श्रीवास्तव एवं दिनेश नाग, प्राचार्य राम प्रसाद नेगी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।