कलेक्टर एवं एसपी ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत बाल सुरक्षा सप्ताह का किया समापन

गरियाबंद : शासकीय बालक हाई स्कूल परिसर में आज अभिव्यक्ति कार्यक्रम अंतर्गत बाल सुरक्षा सप्ताह का अंतिम दिन था जिससे अंचल के स्कूलों के सभी छात्राओं को सेल्फ डिफेंस एवं गुड टच बेड टच के बारे में बताया,तथा छात्राओं को जागरूक करते हुए आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया ।

उल्लेखनीय है कि महिलाओं बालिकाओं पर हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेस राठौर आर॰आई॰ उमेश राय थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के मार्गदर्शन में अपने थाना क्षेत्रों में जाकर अभिव्यक्ति, बाल सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम कर महिलाओं तथा बालिकाओं को जागरूक किया गया।

पुलिस प्रशासन की यह एक सराहनीय पहल है जो कि गरियाबंद पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत कन्या शाला, स्वामी आत्मानंद स्कूल, एंजल ऐंग्लो स्कूल क्रीड़ा परिसर शासकीय कन्या स्कूल एवं गरियाबंद ज़िले के अन्य स्कूली छात्र छात्राओं के लिए बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो आज समापन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कलेक्टर निलेश क्षीरसागर रहे वही अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने किया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के हर उस व्यक्ति को जागरूक करना है, जो बच्चों के अधिकारों का हनन करते हैं। बच्चों के अधिकारों की जानकारी देकर उनका शोषण करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्घ कानूनी कार्रवाई होगी जिसके तहत कठोर कारावास का प्रावधान है, जिससे स्वयं बचें और औरों को भी ऐसा ना करने प्रेरित करें।

पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि घरेलू हिंसा लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी के साथ ही इन अधिनियम में दिए गए सजा के प्रावधानों से भी अवगत कराया। साइबर अपराधों से बचाव, फेसबुक, वाट्सएप, सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक प्रयोग के संबंध में बताया।

समापन कार्यक्रम: -22 नवंबर बालक क्रिड़ा परिसर, गरियाबंद में बाल सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बालकों के लिये खेल-कूद, निबंध, कविता और रंगोली इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कलेक्टर निलेश क्षीरसागर रहे वही अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने किया, वही इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेस ठाकुर आर॰आई उमेश राय ज़िला शिक्षा अधिकारी के॰ खटकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवरतने महिला बाल विकास अधिकारी जगरानी एक्का चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मंत्री विन्नु दासवानी पार्षद संदीप सरकार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू ने पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर भविष्य में कुछ बड़ा और बेहतर करने को प्रोत्साहित किया गया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »