अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय समारोह निःशक्तजनों को मिला आईडी एवं उपकरण

सुखसागर/बलौदाबाजार : अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसम्बर के अवसर पर जिला मुख्यालय के स्पोर्टस स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह संपन्न हुआ। समारोह में कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने दिव्यांगजनों के बीच पहुंच कर उनका उत्साहवर्धन किया। उनके व्दारा 85 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल, श्रवणयंत्र, यूनिक आईडी कार्ड एवं अध्ययनरत् दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं को स्मार्टकेन का वितरण किया गया।

समारोह में दिव्यांगजनों की बढ चढकर सहभागिता को देखते हुए कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयोजन दिव्यांगजनों की सामाजिक गतिशीलता को बढाने और जागरूकता फेैलाने में प्रभावी रहती है। शारिरिक अक्षमता इसकी प्रगति को नहीं रोक सकती। इस आवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने उपस्थित दिव्यांगजनों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । समाज कल्याण विभाग की ओर से श्री फिरित राम पटेल ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें पूर्व से चिहांकित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों एवं यूनिक आईडी कार्ड का वितरण किया गया है। जिसमें 50 दिव्यांगजनों को यूनिक आईडी कार्ड, 15 मोटराईज्ड ट्रायसायकल, 10 श्रवण यंत्र, दृष्टिबाधित 10 स्कूली बच्चों को संेसर युक्त स्मार्टकेन का वितरण किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित दिव्यांगजन एवं उनके साथ आये परिवारजनों को निःशुल्क मास्क एवं सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा समन्वयक श्री सोमेश्वर राव, विभिन्न विकास खण्ड से आये समाज शिक्षा संगठक श्री रामसाय मनहरे,श्री प्रीतमसिंग धु्रव, श्री गजेन्द्र साहू एवं बी.आर.पी.सिमगा श्रीमती अर्चना भी उपस्थित थी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »