जिला पंचायत बलौदाबाजार की बैठक 5 जनवरी को

सुखसागर/बलौदाबाजार : जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा की सामान्य सभा की बैठक 5 जनवरी को दोपहर 1 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार करेंगे। बैैठक के लिए छह सूत्रीय कार्य सूची निर्धारित की गई है। इसके अनुसार धान खरीदी की व्यवस्था के संबंध में चर्चा, कोविड की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा, वर्तमान में शैक्षणिक गतिविधि पर चर्चा, खनिज एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा, पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. फरिहा आलम सिद्धिकी ने जिलास्तरीय सभी अधिकारियों को तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।