जिला पंचायत सीईओ ने दिये निर्देश, कूप निर्माण में अनियमितता पर 48 लाख रूपये की होगी वसूली
गरियाबंद : जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रकांत वर्मा द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना वर्ष 2016-17 में कृषि विभाग द्वारा कूप निर्माण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर मैनपुर विकासखण्ड के 24 ग्राम पंचायतों से 48 लाख 79 हजार 980 रूपये दस दिन के भीतर वसूलने के निर्देश दिये है। श्री वर्मा ने कहा है कि समयावधि में वसूली राशि जमा नहीं करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी। कूप निर्माण कार्य में यदि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी की अनियमितता पायी गई है तो उनसे भी राशि वसूली जायेगी।
ज्ञात है कि छत्तीसगढ़ समाजिक अंकेक्षण इकाई द्वारा मैनपुर में आयोजित निकासी बैठक में कूप निर्माण कार्यो में अनिमियतता पायी गई थी, और राशि वसूलने हेतु अनुशंसा किया गया था। जिन कार्यो हेतु राशि वसूल की जानी है उनमें ग्राम पंचायत गोढियारी, कोकड़ी, अडगड़ी, गरहाडीह, सरईपानी, साल्हेभाठा, केकराजोर, मदांगमुड़ा, गौरगांव, भैसमुंडी, भूतबेड़ा, कुल्हाडीघाट, हरदीभाठा, गुरजीभाठा (अ), सगड़ा, गोना, जाडापदर, दबनई, मैनपुरकला, जिडार, बोइरगांव, गोपालपुर, डुमाघाट और सरनाबाहल के कूप निर्माण कार्य शामिल है। इसके अलावा ग्राम पंचायत बिरीघाट में कुक्कुट आश्रय निर्माण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर 15 हजार रूपये वसूली के निर्देश परियोजना प्रबंधक सह उपसंचालक कृषि विभाग को दिया गया है।