जिला मुख्यालय में मीडिया ऑफिस का उद्घाटन, पत्रकारों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

गरियाबंद : जिला मुख्यालय गरियाबंद में गुरुवार को पत्रकारों के लिए मीडिया कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया. वरिष्ठ पत्रकार एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज वर्मा ने रिबन काट कर कार्यालय की शुरुआत की. मुख्य अतिथि ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, इस स्तंभ को मजबूत करने के लिए आज मीडिया कार्यालय स्थापित किए गए हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जनसंपर्क अधिकारी एमएस सोरी ने पत्रकार एकता और संगठन के महत्व पर बात की, जबकि सहायक जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू ने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डाला. समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत मानिकपुरी ने की और पत्रकारिता के स्वरूप और विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए आपने पत्रकारिता की यादें साझा कीं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्यूरो चीफ शिवकुमार भीलेपरिया और श्रीमती दीपिका बराई सह-संपादक धरोहर संदेश ने शासन और पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला। सत्य खबर और दैनिक श्रम बिंदु के संपादक देवेंद्र सिंह राजपूत ने भी सभा को संबोधित किया।

समारोह की शुरुआत मां दुर्गा, महात्मा गांधी और संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कारोबार संदेश के संपादक खेलन राम महिलांगे ने आगंतुकों का स्वागत और धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन मोतीराम पटेल संपादक खबर भारत36 और सत्यनारायण विश्वकर्मा सवाददाता प्लस 24 न्यूज ने किया।

इस अवसर पर हिमांशु सांगाणी जिला अध्यक्ष छ.ग.जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन,प्रदीप बराई संपादक धरोहर संदेश, हेमंत तिरपूड़े महासचिव छ.ग.जर्नलिस्ट वेल्फेयर यूनियन, वरिष्ठ पत्रकार सुनील यादव, राधेश्याम सोनवानी, लक्ष्मण साहू, रामकुमार यादव, एवं जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »