छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष ने नव वर्ष के उपलक्ष में जिला अस्पताल को सौंपे बेडसीट
गरियाबंद : शुक्रवार को नव वर्ष के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा के नेतृत्व में जिला अस्पताल हेतु 50 बेडशीट अस्पताल प्रबंधन को सौंपे गए। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को निशुल्क कंबल बांटे गए थे। इस अवसर पर चैंबर के जिला उपाध्यक्ष विनय दासवानी, युवा चैंबर अध्यक्ष रिजवान मेमन, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नेतराम नवरत्ने, सर्जन डॉ हरीश चौहान, नेत्र चिकित्सक डॉक्टर बोस व प्रतीक सिंह मौजूद थे।