फोर्टिफाइड चावल को न समझें नकली चावल

बलौदाबाजार : भाटापारा नगर में लगातार मिल रही नकली चावल शिकायत पर औषधि प्रशासन ने कार्रवाई करतें हुए भाटापारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम टेहका स्थित फर्म सर्वोदय इंडस्ट्री में फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता के संदेह पर 4.5 क्विंटल सीज चावल को कर जाँच के लिए रायपुर लैब भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर जांच की कार्यवाही की।

जांच दौरान फैक्ट्री में 12 बोरी लगभग 420 किलोग्राम फोर्टिफाइड राइस करनैल एफआरके व कुछ मात्रा मे प्रीमिक्स (विटामिंस) भी मिले। रखरखाव अच्छा न होने से गुणवत्ता में संदेह होने पर एफआरके खाद्य नमूना ज़ब्त कर लैब जांच हेतु भेजा गया और उक्त एफआरके के 12बोरी को आगामी आदेश तक सीज किया गया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »