छोटे शहर से बड़ी सेवा: डॉ. श्वेता पांडेय को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने चिकित्सा योगदान के लिए सम्मानित किया

नवापारा- राजिम : स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली नगर की जानी-मानी चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. श्वेता पांडेय को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विशेष सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यह अवसर उन हस्तियों के लिए था, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर समाज में प्रेरणादायक पहचान बनाई है।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि डॉ. पांडेय ने जिस समर्पण और संवेदनशीलता के साथ मरीजों को सेवाएं प्रदान की हैं, वह छोटे शहरों के लिए एक मिसाल है। उनके प्रयासों से न सिर्फ राजिम बल्कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि डॉ. श्वेता पांडेय ने नवापारा- राजिम जैसे छोटे शहर में पहली बार आईसीयू, डायलिसिस और सीटी स्कैन जैसी उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू कीं। पहले इन सेवाओं के लिए मरीजों को रायपुर तक जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा नगर में ही उपलब्ध है। इसके अलावा उन्होंने कम से कम दामों में उच्च स्तरीय उपचार देकर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की भी मदद की है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने भाव साझा करते हुए डॉ. पांडेय ने कहा—

“यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरी टीम और उन सभी मरीजों का है जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया। मेरा लक्ष्य हमेशा यही रहा है कि किसी को भी इलाज के लिए दूरी या आर्थिक कठिनाई की वजह से पीछे न हटना पड़े।”

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी डॉ. पांडेय को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। इस सम्मान से न केवल डॉ. पांडेय बल्कि पूरे क्षेत्र में गर्व और प्रसन्नता का माहौल है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »