कांकेर जिला पंचायत के विशेष समान्य सभा की बैठक आयोजित

पंकज/कांकेर : जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में विशेष समान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत जिला पंचायत विकास योजना का अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत को केन्द्र शासन से 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत प्राप्त राशि का उपयोग जिला पंचायत विकास योजना बनाकर किया जाना है। जिसके लिए पूर्व से निर्धारित किये गये 6 विषयों क्रमशः स्वच्छता, पेजयल, शिक्षा, गैर पारंपरिक उर्जा, अधोसंरचना, लघुसिंचाई एवं जल प्रबंधन और जल फैलाव विकास पर योजना बनाकर वर्किग गु्रप द्वारा जिला पंचायत स्थायी समिति के माध्यम से इसे विशेष सामान्य सभा में प्रस्तुत किया गया।

जिसमें स्वच्छता अन्तर्गत सेनेटरी पैड, कुड़ादान, बैटरी चलित कचरा वाहन, पेयजल अन्तर्गत जल जीवन मिशन के तहत् उपस्वास्थ्य केन्द्रों, आश्रमों में रनिंग वाटर, शिक्षा अन्तर्गत मॉडल स्कूल, वाचनालय, माध्यमिक शालाओं में विज्ञान लैब, अधोसंरचना अन्तर्गत सीसी रोड, गौठान फैंसिंग, सामुदायिक उपयोग हेतु शेड निर्माण, गैर पारम्परिक ऊर्जा अंतर्गत हाई मास्क सोलर लाईट, सोलर स्ट्रीट लाईट, लघु सिंचाई, जल प्रबंधन एवं जल फैलाव विकास अन्तर्गत क्षतिग्रस्त लघु बांध का जीर्णोधार, काड़ा नाली, नलकूल खनन सम्बधी कार्यो को कार्ययोजना में प्राथमिकता से सम्मिलित किया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.संजय कन्नौजे ने बताया कि यह 5 वर्ष की कार्ययोजना है तथा वार्षिक कार्ययोजना उसका एक भाग है, जिसे विशेष सामान्य सभा में अनुमोदन कर ई-ग्राम स्वाराज पोर्टल में एन्ट्री कर उपलब्ध आबंटन अनुसार स्वीकृती दी गई।बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जिला पंचायत के सदस्य एवं वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »