कारोबारी अनिल अंबानी के आवास पर ed ने मारा छापा, 50 कंपनियों में जांच कर रहे अधिकारी

नई दिल्ली : कारोबारी अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा है। खबर है कि गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमें उनसे जुड़ी कंपनियों पर रेड के लिए पहुंचीं। PMLA के तहत ईडी ने ऐक्शन लिया है। जांच के तहत समूह से जुड़े बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर भी जांच एजेंसी ने छापेमारी की है।

खबर है कि ईडी ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप के खिलाफ जांच के तहत कार्रवाई की है। PMLA के तहत करीब 35 ठिकानों और 50 कंपनियों की जांच चल रही है। साथ ही 25 से ज्यादा लोग भी ईडी के रडार पर हैं। हालांकि, इस दौरान जांच में उनका घर शामिल नहीं है। दिल्ली और मुंबई की ईडी टीम उनके ग्रुप की कंपनियों के परिसर पहुंची हैं।खास बात है कि ईडी का ऐक्शन ऐसे समय पर हो रहा है, जब कुछ दिन पहले ही SBI यानी भारतीय स्टेट बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशन्स और इसके प्रमोटर अनिल अंबानी को ‘फ्रॉड’ करार दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Translate »