जिला योजना समिति का चुनाव संपन्न

सुखसागर/बलौदाबाजार :  जिला योजना समिति का चुनाव आज जिला पंचायत के सभागार में संपन्न हुआ है। जिला योजना समिति में ग्रामीण क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्यों में से खुशबू बंजारे,भुनेश्वरी वर्मा रमेश कुमार सोनवानी अदिती बघमार,सरिताभारती,कुशल राम वर्मा,सुमित्रा धृतलहरे,कविता अनंत,धनेश्वरी यादव,भारती साहू निर्वाचित हुए है। ठीक इसी प्रकार नगर पालिका परिषद से रोहित साहू एवं नगर पंचायत क्षेत्र से ऋत्विक मिश्रा निर्वाचित हुए है। जिला योजना समिति के लिए चुनाव के लिए  पीठासीन अधिकारी के रूप में एडीएम श्री राजेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे। इसके साथ ही चुनाव में सहयोग प्रदान करनें डिप्टी कलेक्टर मिथलेश डोंडे,योजना एवं सांख्यिकीय विभाग के उपसंचालक माया तिवारी एवं सहायक संचालक सुमित मेरावी भी उपस्थित थे। 

गौरतलब है की जिला योजना समिति में जिला पंचायत सदस्य,नगर पालिका परिषद के पार्षद एवं नगर पंचायत के पार्षद अपनों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव करतें है। जिला योजना समिति बलौदाबाजार भाटापारा में कुल 15 सदस्य होंगे। जिले के प्रभारी मंत्री समिति के पदेन अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर पदेन सदस्य सचिव होते है।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों में से 10 सदस्यों का चुनाव और नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका पार्षदों में से एक और नगर पंचायत के पार्षदों में से एक सदस्य का चुनाव किया जाएगा। एक सदस्य का मनोनयन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। इस प्रकार जिले में जिला पंचायत में सदस्यों की संख्या 22 है। इनमें से 10 सदस्यों का चुनाव जिला योजना समिति के लिये किया जाएगा। नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत सदस्यों की संख्या 157 है। इसमें 52 सदस्य नगरपालिका परिषद से और 105 सदस्य नगर पंचायत क्षेत्र से हैं। नगरपालिका के 52 सदस्यों में से एक और नगर पंचायत के 105 सदस्यों में से एक सदस्य का चुनाव किया जाना था।

मतगणना का परिणाम इस तरह रहा – जिला योजना समिति में ग्रामीण  क्षेत्र से  जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन इस प्रकार रहा है। जिले के कुल 22  जिला पंचायत सदस्यों में 14 सदस्यों ने योजना समिति में सदस्य बनने भाग लिये है। जिसमें से खुशबू बंजारे, भुनेश्वरी वर्मा रमेश कुमार सोनवानी को 20 -20 वोट अदिती बघमार को 19, सरिता भारती 18, कुशल राम वर्मा एवं सुमित्रा धृतलहरे को 17-17  कविता अनंत एवं धनेश्वरी यादव को 16 -16  भारती साहू को 14, ईश्वर सिंग सिदार 13, गोरे लाल साहू, भूपेंद्र साहू को 10-10 एवं रेणुका यादव को 8 वोट मिले है। उसी प्रकार नगर पालिका परिषद के 51  सदस्यों ने चुनाव में अपना मतदान किया। योजना समिति के लिए 2 उम्मीदवार मैदान मे था जिसमें रोहित साहू को 26 मत एवं संतोषी साव को 25 मत प्राप्त हुए है। उसी तरह नगर पंचायत के  कुल 83 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।जिसमें से एक मत अवैध पाया गया। इस प्रकार वैध मतों की सँख्या 82 रह गयी। योजना समिति के सदस्य हेतु 2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था। जिसमें से ऋत्विक मिश्रा को 48 एवं रामकुमार साहू को 34 मत प्राप्त हुए है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »