रोजगार सहायक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
सुखसागर/बलौदाबाज़ार : छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक अनिश्चित कालीन आंदोलन में है, जिसके कारण ग्राम पंचायत कार्यालयों में ताला लगा हुआ है पंचायत के सभी कार्य ठप्प हो गया है।
रोजगार सहायक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाज़ार में टेंट लगाकर बड़ी संख्या में रोजगार सहायक धरना में बैठे रहे। रोजगार सहायकों एवं सचिवों के हड़ताल पर चले जानें से गांव गांव में चल रहे निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है। मनरेगा के तहत जल संरक्षण, तालाब गहरी करण, आदि कार्य प्रभावित हो रहा हैं। साथ ही ग्राम सभा सम्मेलन,पंचायत बैठक जन्म मृत्यु पंजीयन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के कार्य, पंचायतो के विकास एवं निर्माण कार्य बंद पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानियां हो रही है।
रोजगार सहायकों की प्रमुख मांगे हैं जिसमे ग्रेड पे निर्धारण नियमितीकरण, जिन ग्राम पंचायतों को नगर निगम नगर पालिका में शामिल किया जाता है, उन पंचायतों के रोजगार सहायकों को नगर निगम /नगर पालिका के सेवा में रखा जावे। ग्राम रोजगार सहायकों को वरीयता क्रम के आधार पर सीधी भर्ती किया जाए। रिक्त पड़े सचिवों की पद पर अनुभव के आधार पर उन्नति आदि मांगों को लेकर धरना देने की बात कही। उन्होंने इससे पूर्व भी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था और जल्द से जल्द मांग पूरी करने की बात कही थी। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने धरना में शामिल सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने कहा उनकी मांग जब तक पूरी नहीं होगी वे हड़ताल जारी रखेंगे। हड़ताल में जयंत कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ, गोपी राम पटेल उपाध्यक्ष, ललिता साहू, किशन, पारथ, बलदाऊ साहू ब्लॉक अध्यक्ष सचिव संघ, प्रहलाद श्रीवास उपाध्यक्ष सचिव संघ, पवनकुमार, महेंद्र गौरीशंकर, राकेश सोनी सहित सभी सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित थे ।