सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं एवं 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 10 जनवरी 2021को,प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर

ब्यूरो अमरदास रात्रे /बलौदाबाजार : राज्य में स्थित के एक मात्र सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन पत्र राष्ट्रीय परीक्षा (एनटीए) की अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट इन https://aissee.nta.nic.in पर 19 नवम्बर 2020 तक भरे जा सकते है। सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सैनिक स्कूल अंबिकापुर पूर्णतः आवासीय अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है। यह विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पाठ्य क्रम का अनुसरण करता है।  स्कूल संचालक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और बस्तर को परीक्षा केंद्र बनाने की संभावना है। सैनिक स्कूल अंबिकापुर में सत्र 2021-22 में कक्ष 6वीं के लिए 100 तथा 9वीं के लिए 22 सीट रिक्त होने की अनुमानित संख्या है। कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2009 से 21 मार्च 2011 (दोनों दिन सहित) के बीच होनी चाहिए। कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2008 (दोनों दिन सहित) के बीच होनी चाहिए।  परीक्षा पेन एवं पेपर (ओएमआर) पर आधारित होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क 4 सौ रूपये और अन्य वर्गो के लिए 5 सौ 50 रूपये निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिग या पेटीएम वालेट के माध्यम से करना होगा। उन्होने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे- आरक्षण योजना,अवधि, पाठ्यक्रम, उत्तीर्ण आवश्यकताएं आदि के संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनटीए  डॉट एसी  डॉट इन www.nta.ac.in एवं https://aissee.nta.nic.in व सैनिक स्कूल अंबिकापुर के आधिकारिक वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सैनिकस्कूलअम्बिकापुर डॉट वोआरजी डॉट इन www.sainikschoolambikapur.org.in से प्राप्त की जा सकती है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »