भारत में 2 नई जीवन बीमा कंपनियों का प्रवेश: IRDAI ने बीमा कारोबार के लिए दिया लाइसेंस

रायपुर : बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने भारत में 2 नई कंपनियों के बीमा लाइसेंस को मंजूरी दे दी है। IRDAI ने 25 मार्च 2023 को आयोजित 121वीं बैठक में एको लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (Eko Life Insurance Limited) और क्रेडिट एक्सेस लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड (Credit Access Life Insurance Limited) को यह मंजूरी दी है।
IRDAI ने 12 साल बाद बीमा कारोबार करने की यह मंजूरी दी है। इससे पहले वर्ष 2011 में लाइसेंस के लिए मंजूरी दी गई थी। इन दोनों कंपनियों को लाइसेंस देने के बाद भारत में बीमा कारोबार चलाने वाली कंपनियों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।
20 बीमा कंपनियों के लाइसेंस पेंडिंग – IRDAI ने एक बयान जारी कर कहा है कि इन दोनों कंपनियों के अलावा 20 बीमा कंपनियों के लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के अलग-अलग चरणों में लंबित हैं।
एको पहले से एको जनरल इंश्योरेंस नाम से एक बीमा कंपनी चलाती है। इसे जनरल अटलांटिक और कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) जैसी कंपनियों से बैग्ड है। अक्टूबर 2021 में यूनिकॉर्न बनने के बाद कंपनी अब पूंजी जुटाने की कोशिश कर रही है। एको वर्तमान में ऑटो, स्वास्थ्य और यात्रा क्षेत्रों में बीमा प्रदान करता है। इसके अलावा, ईको ने कैब-एग्रीगेटर्स ओला और अमेज़ॅन के साथ अपने ऐप के माध्यम से छोटे आकार का बीमा प्रदान करने के लिए साझेदारी की है। एको, डिजिट और प्लम जैसी इंश्योरटेक कंपनियों ने कोविड-19 महामारी के बाद बड़ी संख्या में ग्राहकों को छोटे बीमा कवर के साथ बीमा खरीदते देखा है।
क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा माइक्रोफाइनेंस संस्थान है- क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस संस्था है, जिसके पास दुनिया में सबसे बड़ा माइक्रोफाइनेंस मार्केट शेयर है। क्रेडिट एक्सेस लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड इसकी बीमा कंपनी है।