गरियाबंद: अवैध मदिरा विनिर्माण पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

गरियाबंद: गुरूवार 30 जनवरी को जिला कलेक्टर गरियाबंद दीपक अग्रवाल के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी रघुवर सिंह राठौर एवं मुकेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में संभागीय उड़नदस्ता रायपुर एवं आबकारी वृत्त गरियाबंद टीम द्वारा ग्राम बरेठीन कोना में पैरी नदी के किनारे सघन पेट्रोलिंग की गई, जहां लावारिस अवस्था में पड़े 2 गैस भट्टी, महुआ लाहन मात्रा लगभग 5000 किलोग्राम जिसका बाजार मूल्य 250000/- है एवं 210 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जिसका बाजार मूल्य लगभग 42000/- रूपये कुल ₹292000 कच्ची महुआ शराब एवं महुआ लाहन बरामद कर जप्ती की कार्यवाही की गई।

उक्त सामग्री एवं मदिरा के संबंध में जांच करने पर स्वामित्व का पता नहीं चल सका। जांच उपरांत कच्ची महुआ शराब को जब्त कर महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध शराब का कब्जा/निर्माण किया जाना आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), (क), 34(1) (ग), 34(2) के अंतर्गत अपराध होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में संभागीय उड़नदस्ता रायपुर एवं जिला आबकारी टीम गरियाबंद वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव एवं रजत चंद ठाकुर के नेतृत्व में आबकारी आरक्षक पीतांबर चौधरी, पुरूष नगर सैनिक मनीष कश्यप, संजय नेताम एवं महिला नगर सैनिक कामिनी सोनी, वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा, कुलेश्वर निषाद एवं समस्त आबकारी टीम गरियाबंद का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भविष्य में भी अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम की पेट्रोलिंग कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »