सिकासार से किसानों को खरीफ फसल के लिए आज से मिलेगा पानी
गरियाबंद – खरीफ सीजन में किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का निर्णय जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजिम विधायक रोहित साहू, समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर बी.एस. उइके, अपर कलेक्टर नवीन भगत, समिति सचिव एवं कार्यपालन अभियंता एस.के. बर्मन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में तय किया गया कि सिकासार वृहद जलाशय और 48 लघु जलाशयों से आज से ही खेतों तक पानी छोड़ा जाएगा, जिससे जिले के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। सिकासार जलाशय में 174.50 मिलियन घन मीटर (87.74%) और लघु जलाशयों में 38.83 मिलियन घन मीटर (50.69%) पानी उपलब्ध है। इससे गरियाबंद व धमतरी जिले के कुल 38,300 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल को पानी मिलेगा, जबकि लघु जलाशयों से लगभग 27,110 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा।
विधायक साहू ने किसानों से पानी का सदुपयोग करने और रबी सीजन में धान की जगह दलहन-तिलहन जैसी फसलों को अपनाने की अपील की, जिससे खेतों की उर्वरकता बनी रहे और फसल का बेहतर मूल्य प्राप्त हो। उन्होंने काड़ा नाली और उससे जुड़ी नहरों के क्रांक्रीटीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दिए।
जल संसाधन विभाग ने आश्वस्त किया कि जल उपलब्धता के अनुरूप अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।



