माघी पुन्नी मेले में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया

गरियाबंद : छुरा राजिम माघी पुन्नी मेला लगे डोम में किसान संगोष्ठी उपसंचालक कृषि व संबंध विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र जिला गरियबन्द के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे,शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम छत्तीसगढ़ शासन, अमितेश शुक्ला विधायक राजिम आदि उपस्थिति हुए। 

माननीय कृषि मंत्री द्वारा दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें संदीप भोई उपसंचालक जिला गरियाबंद द्वारा मंच में उपस्थित अतिथियों के स्वागत के साथ छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग की संचालित योजना व समन्वित कृषि प्रणाली एवं किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। एक्सटेंशन रिफार्म आत्मा योजना अंतर्गत माननीय कृषि मंत्री, शिक्षा मंत्री एवं विधायक राजिम के करकमलों से धान की उन्नत खेती के लिए पूरन सिंह पिता मंगलू राम जामली, सागर सिंह पिता लाल सिंह चीतामाड़ा मत्स्य पालन,चेतन लाल पिता माखनलाल पटेल बोर्राबाँधा उन्नत सब्जी की खेती के क्षेत्र में विकासखंड छुरा के 5 किसानों को कृषि उत्पादकता पुरस्कार दस-दस हजार चेक से सम्मानित किया गया।

साथ ही गरियाबंद रायपुर और धमतरी जिले के किसानों को विभिन्न योजनाओं से उपस्थित अतिथियों द्वारा मंच के माध्यम से सामग्री वितरण किया गया है। किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में गयाराम संयुक्त संचालक कृषि रायपुर, नरसिंह ध्रुव सहायक संचालक कृषि के साथ कृषि विभाग व संबंध विभाग जिला गरियाबंद के समस्त अधिकारी कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »