बिना किसी गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे किसान, RBI ने बढ़ाई सीमा
नई दिल्ली/सूत्र: भारतीय रिजर्व बैंक ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब देश के किसान बिना किसी गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। अभी तक यह सीमा 1.6 लाख रुपये है। किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से बिना गारंटी के लोन की सीमा बढ़ाई गई है।
बिना किसी गारंटी लोन की सीमा बढ़ाने के पीछे की वजह
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी घोषणा की। उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई का असर खेती पर भी पड़ रहा है। जिसकी वजह से खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों और कच्चे माल की कीमत बढ़ रही है। लागत बढ़ने की वजह से किसानों का मुनाफा कम हो जाता है। खेती के लिए ज्यादा फंड की जरूरत होती है। इसलिए किसानों को बिना गारंटी के 2 लाख रुपये का लोन मुहैया कराया जाएगा। ताकि किसानों को खेती के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।
इस वर्ग के किसानों को मिलेगी राहत
बिना गारंटी के लोन की सीमा बढ़ाने से सबसे ज्यादा फायदा छोटे और सीमांत किसानों को होगा। इस वर्ग के किसानों को खेती के लिए कई बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
कैसे शुरू हुई यह योजना
किसानों की समस्याओं को देखते हुए साल 2010 में आरबीआई ने किसानों को बिना गारंटी के 1 लाख रुपये तक का लोन देने की घोषणा की थी। जिसके बाद बढ़ती महंगाई को देखते हुए साल 2019 में इसकी सीमा बढ़ा दी गई। उस समय लोन की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दी गई थी।