प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक पद हेतु अंतिम चयन सूची जारी

गरियाबंद : जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों टेंगनाबासा एवं कसाबाय में प्रबंधक पद के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।
कौशल परीक्षा उपरांत घोषित इस सूची में—
- समिति टेंगनाबासा के लिए रोमन सिंह का चयन हुआ है। प्रतीक्षा सूची में मुकेश कुमार साहू एवं भीखम कुमार यादव शामिल हैं।
- समिति कसाबाय के लिए मनोज कुमार का चयन किया गया है। प्रतीक्षा सूची में भारत कुमार नेताम एवं डुमान सिंह नेताम शामिल किए गए हैं।
अंतिम चयन सूची को जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित कार्यालय, संबंधित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय एवं वन परिक्षेत्र कार्यालय में चस्पा कर दिया गया है। साथ ही यह सूची जिला गरियाबंद की आधिकारिक वेबसाइट www.gariaband.in पर भी अपलोड कर दी गई है।



