खाद्य एवं औषधि प्रशासन की प्रदेशभर में सघन छापामार कार्रवाई, 77 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण
रायपुर: राज्य के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली औषधियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले एक सप्ताह में राज्यभर के 77 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।
जांच के दौरान 13 मेडिकल स्टोर्स – खत्री मेडिकल स्टोर्स (कवर्धा), शारदा मेडिकल स्टोर्स (कवर्धा), ओम चंद्रवंशी मेडिकल स्टोर्स (कवर्धा), कृष्ण मेडिकल स्टोर्स (कवर्धा), रियाण पूर्ण मेडिकल स्टोर्स (कवर्धा), आकाश मेडिकल स्टोर्स (कोंडागांव), धन्वंतरि मेडिकल (भिलाई), संजीवनी मेडिकल (पिथौरा), श्रीराम मेडिकल (कांकेर), निषाद मेडिकल (बलौदाबाजार), वेलकरे मेडिकल (सोमनी, राजनांदगांव), वेद मेडिकल (बसना) एवं सत्यम मेडिकल (बसना) में अनियमितताएं पाई गईं।
इन मामलों को प्रशासनिक कार्यवाही हेतु अनुज्ञापन प्राधिकारी को प्रेषित किया गया है। इसके अलावा 8 मेडिकल स्टोर्स में CCTV कैमरे इंस्टॉल न होने की बात सामने आई। इन्हें 7 दिनों के भीतर कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
औषधि नमूना संग्रहण और ब्लड सेंटर निरीक्षण
औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से नमूना संग्रहण किया जा रहा है। इसी सप्ताह 11 औषधियों के विधिक नमूने लेकर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजे गए। साथ ही 5 ब्लड सेंटर्स एवं 4 निर्माण इकाइयों का भी निरीक्षण कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई।
दवाओं की कीमतों पर सख्ती
छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मास्युटिकल प्राइस मॉनिटरिंग एंड रिसोर्स यूनिट (CGPMRU) द्वारा दवाओं की अधिसूचित कीमतों की निगरानी की जा रही है। इस सप्ताह 4 फर्मों का निरीक्षण किया गया, जिनमें एक दवा तय मूल्य से अधिक दर पर पाई गई। संबंधित निर्माता कंपनी के विरुद्ध आवश्यक अग्रिम कार्यवाही हेतु मामला नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) दिल्ली के IPDMS पोर्टल पर दर्ज किया गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनता को गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर दवाएं उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



